Posts

Showing posts from July, 2021

स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?

Image
 स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?        आप सभी जानते हो की अभी बारिश का मौसम चल रहा है इस  मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त फोन के भीगने का डर सबसे ज्यादा सताता है। पानी के डर से हमें फोन या तो किसी पॉलिथीन में रखना पड़ता है, या फिर उसे घर छोड़ना पड़ता है। पूरी सावधांनी रखने के बाद भी पानी फोन में चला जाता है। तो ऐसी स्थिति मै फोन तुरंत प्रभाव से सुखाने के बारे में सोचना चाहिए। साथ ही, जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए। मै  आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ  जो आपके फोन खराब होने से बचा सकते हैं 1.  सर्वप्रथम आप अपने स्मार्ट फ़ोन को स्विचॉफ करे  अगर आपका फोन पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है, या भीग गया है तो ये चेक करने की कोशिश ना करें कि उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही जरुरी है  2. स्मार्टफोन की सभी  एक्सेसरी...

कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना (Internal Structure of Computer)

Image
 कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना (Internal Structure of Computer) कम्प्यूटर को मुख्य तीन इकाईयों में बांटा गया है। 1. इनपुट इकाई (Input Device)      2. केन्द्रीय संसाधन प्रणाली(Central Processing Unit)  3. आउटपूट इकाई (Output Device) इनपूट इकाई कम्प्यूटर में सूचनाएं डालने का काम करती है उदाहरण . की-बोर्ड, माॅउस, लाइटपेन आदि । आउटपुट इकाई कम्प्यूटर से सूचनाएं प्राप्त करने के काम आती है उदाहरण प्रिन्टर, माॅनिटर (V.D.U.)  केन्द्रीय संसाधन प्रणाली (Central Processing Unit)  यह वह मुख्य मशीनरी का हिस्सा है जिसका मुुख्य कार्य विभिन्न प्रकार की गणना करना तथा सूचनाओं को इकट्ठा करके रखना है । इसके तीन मुख्य हिस्से होते हैं । 1. Memory  2.  A.L.U.  3. Control Unit  1. Memory Memory कम्प्यूटर का वह मुख्य हिस्सा है जिसमें विभिन्न प्रकार की सूचनाएं इकट्ठी रखी जाती है । यह दो प्रकार की होती हैं ।  (i ) प्राइमेरी मैमोरी (Primary Memory)  (ii)  सैकण्डरी मैमोरी (Secondary Memory) (i) प्राइमेरी मैमोरी (Primary Memory) य...

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ? परिभाषा, प्रकार, कार्य, विशेषताएं

 ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है  ? परिभाषा, प्रकार, कार्य, विशेषताएं   परिचय  ऑपरेटिंग सिस्टम एक तरह का कम्प्यूटर का कन्ट्रोल प्रोग्राम है।  यह हमे फाइलों पर नियंत्रण रखने में मदद करता है। आॅंपरेटिंग सिस्टम प्रोग्रामों का एक सैट है जो कि साॅफ्टवयेर पर कार्यरत होता है व हार्डवयेर का उपयोग कार्य करने हेतु बनाता है। आॅपरेटिंग सिस्टम कम्प्यूटर सिस्टम का एक महत्वपूर्ण भाग है जो कि कम्प्यूटर सिस्टम के शेष सभी भागों पर नियंत्रण करता है। अतः आॅपरेटिंग सिस्टम स्वयं में कुछ विशेष प्रोग्रामों का संग्रह है। ये प्रोग्राम हमारे निर्देशों व प्रश्नों का कम्प्यूटर भाषा में या मशीनी भाषा में अनुवाद करते है। और उसके बाद कम्प्यूटर के प्रत्युत्तर को मशीनी भाषा में इंगलिश में परिवर्तित करते है।  इस प्रकार हम कह सकते है कि  ऑपरेटिंग सिस्टम एक कम्प्यूटर की सभी डिवाइसों का नियंत्रण करता है। आॅपरेटिंग सिस्टम को मास्टर कंट्रोल प्रोग्राम भी कहते है। कम्प्यूटर के आॅन होने के बाद आॅपरेटिंग सिस्टम सबसे पहले मेमोरी में संग्रहित हो जाता है फिर आॅपरेटिंग सिस्टम डिस्क पर संग्रहीत रहता ह...

Graphical User Interface क्या है ? परिभाषा, जानकारी बारें में विस्तार से जानिए?

Image
Graphical User Interface क्या है ? परिभाषा, जानकारी बारें में विस्तार से जानिए? GUI  (Graphical User Interface)    GUI की संक्षिप्त जानकारी और विन्डोज की अवधारणा वर्तमान युग में कम्प्यूटर में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस GUI एक सामान्य तथा महत्त्वपूर्ण गुण है। इस पर सर्वप्रथम माइक्रोसाॅफ्ट काॅर्पोरेषन ने कार्य किय परन्तु सर्वप्रथम बाजार में एप्पल कार्पोरेषन ने इसे पेश  किया। 1984 में एप्पल मेकिनटोष बाजार में आया जिसका प्रमुख गुण ग्राफिकल यूजर इंटरफेस था। इसके पश्चात् इसके कई रूप बाजार में आये जैसे: विन्डोज एम.एस.डाॅस के लिए तथा एक्स-विन्डोज यूनिक्स के लिए। GUI सिस्टम के प्रमुख गुण हैं - * स्क्रीन पर कई ओवरलेप विन्डोज आना। * इनपुट युक्ति माउस जिसके द्वारा प्रयोगकर्ता स्क्रीन के विभिन्न भागों को इंगित (Point) कर सकें। * कई ग्राफिकल आकृति जैसे बटन, आइकन, स्लाइड बार आदि। * उच्च स्तरीय ग्राफिकल तत्व जैसे मेन्यू, डाॅयलाॅग बाॅक्स, लिस्ट, बटन आदि। GUI से हमारा अभिप्राय प्रयोक्ता व कम्प्यूटर के बीच के वार्तालाप से है अर्थात्् प्रयोक्ता किस प्रकार कम्प्यूटर को निर्देष दे...

स्टोरेज डिवाइसेस (Storage Devices)

Image
 स्टोरेज डिवाइसेस (Storage Devices) स्टोरेज डिवाइस पूरक, स्थायी, सेकण्डरी और ज्यादा स्टोरेज के तौर पर जाना जाता है। ये भविष्य के लिए डाटा इंस्ट्रक्शन और इनफार्मेशन रख सकता है।  कल्पना करें, आपने एक विषेष रिपोर्ट बनाने के लिए कम्प्यूअर पर लम्बा समय लगाया, इसे पूरा करने के कुछ और घंटों की जरूरत है, जिसे आप अगले दिन कर सकते हैं, तो बिना स्टोरेज डिवाइसिस के उस जगर से दोबारा शुरू करने का सवाल ही नहीं उठता। इसलिए आपकों अपना काम सेव करने के लिए सेकण्डरी स्टोरेज और पूरक स्टोरेज की जरूरत है, ताकि इस काम को बाद में शुरू कर सकें और जहां छोड़ा है वहीं से कैरी कर सकें। 1. हार्ड डिस्क ड्राइव (Hard Disk Drive)         हार्ड डिस्क छोटे कम्प्यूटर जैसे माइक्रो कम्प्यूटर एवं मिनी कम्प्यूटर में डाटा संग्रहण के लिए काम में ली जाती है। यह सिस्टम यूनिट के अन्दर लगी होती है। इसकी अत्यधिक संग्रहण क्षमता के कारण इसे मास स्टोरेज डिवाइस (Mass Storage Device)    तथा सिस्टम यूनिट के अन्दर लगी होने के कारण आनलाइन स्टोरेज डिवाइस (Online Storage Device) ...

आउटपुट डिवाइसेज (Output Devices)

Image
 आउटपुट डिवाइसेज  (Output Devices) कम्प्यूटर में प्रोसेस और आॅरगेनाइज होने के लिए बहुत सारा डाटा फीड होता है। उपयोगी फाॅर्म में प्रोसेस हुआ डाटा आउटपुट कहलाता है। कम्प्यूअर यूजर की जरूरत और इस्तेमाल हो रहे हार्डवेयर और साॅफ्टवेयर के आधार पर विभिन्न प्रकार के आउटपुट जनरेट करता है। आप कम्प्यूटर द्वारा तैयार किए गए आउटपुअ को देख, सुन और प्रिंट कर सकते हैं। अपने डेस्कटाॅप के माॅनीटर पर देखकर आप स्क्रीन में सूचना देख सकते हैं कुछ प्रिन्टर्स काले-सफेद अक्षर व ग्राफिक्स प्रिन्ट करते हैं और कुछ प्रिन्टर्स रंगीन भी प्रिन्ट करते है। इसलिए आप रंगीन डाॅक्यूमेंन्ट्स, फोटोग्राफ्स और ट्रांसपेरेन्सीज प्रिन्ट कर सकते है। कम्प्यूटर के स्पीकर्स और हैडसेट के जरिए आप साउण्ड, म्यूजिक और वाॅइस सुन सकते है। परिणामों को आउटपुट डिवाइसेज की सहायता से प्रस्तुत किया जाता है। सामान्यतया निम्नलिखित आउटपुट उपकरण काम में लिये जाते हैं। 1.    प्रिंटर        (Printer) 2.      माॅनिटर      (Monitor) 3.      प्लोटर  ...

इनपुट उपकरण क्या है ? (Input Device)

Image
 इनपुट उपकरण क्या है  ? (Input Device)     इनपुट उपकरण (Input Device)    कंप्यूटर के इनपुट उपकरणों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी इनपुट उपकरण कम्प्यूटर में डाटा डालने में काम आते है तथा प्रोसेसिंग के बाद कम्प्यूटर जो सूचना हमें देता हैं , वह आउटपुट उपकरणों के माध्यम से उपलब्ध करवाता हैं ।  मुख्य इनपुट उपकरण 1. की-बोर्ड (Key Board) की बोर्ड मुुख्य , एक सुगम तथा बहुतायत में काम मे ली जानी वाली इनपुट डिवाईज हैं । क्योंकि समस्त डाटा तथा प्रोग्राम की-बोर्ड की सहायता से ही कम्प्यूटर में इनपुट किये जाते है यह पारस्परिक प्रक्रिया के लिए एक आवष्यक डिवाइस हैं जिसमें यूजर की-बोर्ड से कम्प्यूटर को निर्देष देता है और उसका तत्काल प्रभाव स्क्रीन पर देखता हैं । 2. माॅउस (Mouse) माॅउस का प्रयोग स्क्रीन पर पोइन्टर के मूवमेन्ट को नियंत्रण करने के लिए किया जाता है,  यह वर्तमान में पर्सनल कम्प्युटर के सर्वाधिक प्रचलित इनपुट माध्यमों में से एक है। चूहे के जैसा आकार होने के कारण इसे माउस कहा जाता है। इसकी निचली सतह पर एक बाॅल के हिलने के अनुरूप स्क्रीन पर कर्सर अपना स्थान...

Bit, Byte, Kilo Byte, Megabyte क्या है ?

Bit, Byte, Kilo Byte,  Megabyte क्या है ? Bit  क्या है ? बिट एक बाइनेरी डिजीट है। बिट केवल एक ही Value  Store  कर सकता है, 0 या 1 क्योंकि बिट बहुत छोटे होते है, इसलिए लोग एक बिट पर कार्य बहुत कम करते है। Bit की 8 के Group  में मिलाकर एक बाइट बन जाता है। एक बाइट में "h "जैसे  Character  को स्टोर करने की पर्याप्त जगह होती है।  Byte क्या है ? Byte Short Form  है "Binary Term" का । एक Single Byte  8 Bit के समूह से बना है और एक Character  को स्टोर करने की क्षमता रखता है।   Kilo Byte  क्या है ? कम्प्यूटर का सबसे छोटा Data Unit  एक Single Binary Digit  है (A Bit )  पर सामान्यतः कम्प्यूटर Single Bit  पर कार्य नहीं करते । वे 8 बिट के समूह पर कार्य करते है। ऐसे प्रत्येक समूह को बाइट कहां जाता है। चिन्ह  K का मतलब Kilobyte  है और ये 1000 को दर्शाता है। ये स्टोरेज क्षमता को बाइट में दर्शाने का कार्य करता है। 1 K या  Kilobyte  में 1024  Unit  होते है। इ...

कम्प्यूटर का वर्गीकरण क्या है

Image
कंप्यूटर   क्या   है ?   कम्प्यूटर का वर्गीकरण क्या है   |What is Computer in Hindi कंप्यूटर का वर्गीकरण |Classification of Computer in Hindi कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर के वर्गीकरण को समझाइए | Computer kya hai in hindi, Tyepes of computer इसके वर्गीकरण को तीन भागों में बांटा गया है:- अनुप्रयोग (Application)                            उद्देष्य       (Purpose) आकार     (Size) अनुप्रयोग:- इसे भी तीन भागों में बांटा गया है:- (अ) एनालाॅग                                                                 (ब) डिजिटल (स) हाईब्रिड (अ) एनालाॅग:-  इस प्रकार के कम्प्यूटर का प्रयोग विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों किया जाता है जिसमें विद्युत व मौसम मुख्य है। इस प्रकार हम कह सकते है कि वे कम्प्यूटर...

कम्प्यूटर के गुण-क्षमता एवं सीमाएँ क्या है

Image
   कम्प्यूटर सामान्य ज्ञान कम्प्यूटर के गुण-क्षमता एवं सीमाएँ क्या है  कंप्यूटर के गुण – Characteristics of Computer in Hindi आज हम कंप्यूटर की गुण -क्षमता एवं सीमाएँ  की सरल भाषा में चर्चा  करेगे (1) संग्रह क्षमता : -  कम्प्यूटर के अन्दर डाटा संग्रह करने की अभूतपूर्व शक्ति है। यह शक्ति  बाइट के नाम के रूप में जानी जाती हैं। यह किसी भी प्रकार के डाटा का संग्रह कर सकती है। जिसकी कोई सीमा नहीं हैं। (2) शुद्धता  :-  कम्प्यूटर कभी भी त्रुटियां नही करता हैं क्योकि यह इस सिद्धान्त पर कार्य करता है कि जैसा इनपुट देंगे वैसा ही आउटपुट या परिणाम आयेगा। यदि इनपुट गलत होगा तो आउटपु भी गलत होगा। यदि इनपुट सही होगा तो आउटपुट भी सही होगा। (3) गति  :- कम्प्यूटर की गणना, एक असीमित क्षमता है। कम्प्यूटर एक नैनो सेकण्ड में जो कि एक सेकण्ड का एक लाख वा भाग हैं, मे जटिल से जटिल गणना कर सकता है। किसी कम्प्यूटर की गति को   MIPS ( Million Instruction Per Second)   में मापते है। (4) स्वचालन :- कंप्यूटर  एक स्वचालित मषीन है बस इस...

कंप्यूटर क्या है | What is Computer in Hindi | Types & History

Image
  कंप्यूटर क्या है | What is Computer in Hindi | Types & History कंप्यूटर का इतिहास और इसका विकास - क्रम - History of Computer in Hindi What Is Computer In Hindi:  कंप्यूटर आज के  Internet  युग में कितना महत्वपूर्ण है ये तो आप सभी जानते होंगे, हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है. लाखों लोगों के नौकरी की जगह आज कंप्यूटर ने ले ली है. इस युग में कंप्यूटर की जानकारी सभी को होना बहुत महत्वपूर्ण है.  कम्प्यूटर बेसिक ज्ञान - Basic Computers Gyan in Hindi बेसिक कंप्यूटर क्या है कम्प्यूटर की परिभाषा  क्या है  कंप्यूटर क्या है इसकी उपयोगिता एवं विशेषताएँ बताइए Computer   एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो कई सारे उपकरणों से मिलकर बना होता है. कंप्यूटर अंग्रेजी के Compute शब्द से बना है जिसे हिंदी में गणना कहते हैं. जो कंप्यूटर शुरुवात में बनाये गए थे वे सिर्फ Calculation के लिए बनाये गए थे इसलिए कंप्यूटर को गणक यंत्र भी कहा जाता है. आधुनिक कंप्यूटर काफी Smart हैं जिसके माध्यम से हम कई काम मिनटों में कर सकते हैं.   कम्प्यूटर एक इलैक्ट्रानिक...