स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?
स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ? आप सभी जानते हो की अभी बारिश का मौसम चल रहा है इस मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त फोन के भीगने का डर सबसे ज्यादा सताता है। पानी के डर से हमें फोन या तो किसी पॉलिथीन में रखना पड़ता है, या फिर उसे घर छोड़ना पड़ता है। पूरी सावधांनी रखने के बाद भी पानी फोन में चला जाता है। तो ऐसी स्थिति मै फोन तुरंत प्रभाव से सुखाने के बारे में सोचना चाहिए। साथ ही, जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए। मै आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ जो आपके फोन खराब होने से बचा सकते हैं 1. सर्वप्रथम आप अपने स्मार्ट फ़ोन को स्विचॉफ करे अगर आपका फोन पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है, या भीग गया है तो ये चेक करने की कोशिश ना करें कि उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही जरुरी है 2. स्मार्टफोन की सभी एक्सेसरी...