Bit, Byte, Kilo Byte, Megabyte क्या है ?
Bit, Byte, Kilo Byte, Megabyte क्या है ?
Bit क्या है ?
बिट एक बाइनेरी डिजीट है। बिट केवल एक ही Value Store कर सकता है, 0 या 1 क्योंकि बिट बहुत छोटे होते है, इसलिए लोग एक बिट पर कार्य बहुत कम करते है। Bit की 8 के Group में मिलाकर एक बाइट बन जाता है। एक बाइट में "h "जैसे Character को स्टोर करने की पर्याप्त जगह होती है।
Byte क्या है ?
Byte Short Form है "Binary Term" का । एक Single Byte 8 Bit के समूह से बना है और एक Character को स्टोर करने की क्षमता रखता है।
Kilo Byte क्या है ?
कम्प्यूटर का सबसे छोटा Data Unit एक Single Binary Digit है (A Bit ) पर सामान्यतः कम्प्यूटर Single Bit पर कार्य नहीं करते । वे 8 बिट के समूह पर कार्य करते है। ऐसे प्रत्येक समूह को बाइट कहां जाता है। चिन्ह K का मतलब Kilobyte है और ये 1000 को दर्शाता है। ये स्टोरेज क्षमता को बाइट में दर्शाने का कार्य करता है। 1 K या Kilobyte में 1024 Unit होते है। इसलिए यदि कम्प्यूटर की Main Memory 500 Kilobyte है तो वह 500*1024 Bytes (512000 Bytes ) Store कर सकती है।
Megabyte (MB) क्या है ?
एक MB में 1,048,576 (1024*1024) Bytes होते है ना कि One Million Byte कम्प्यूटर स्टोरेज और मैमोरी को मेगा बाइट (MB) में मापा जाता है।
Good information in easy form
ReplyDelete