Bit, Byte, Kilo Byte, Megabyte क्या है ?

Bit, Byte, Kilo Byte,  Megabyte क्या है ?

Bit  क्या है ?

बिट एक बाइनेरी डिजीट है। बिट केवल एक ही Value  Store  कर सकता है, 0 या 1 क्योंकि बिट बहुत छोटे होते है, इसलिए लोग एक बिट पर कार्य बहुत कम करते है। Bit की 8 के Group  में मिलाकर एक बाइट बन जाता है। एक बाइट में "h "जैसे  Character  को स्टोर करने की पर्याप्त जगह होती है। 

Byte क्या है ?

Byte Short Form  है "Binary Term" का । एक Single Byte  8 Bit के समूह से बना है और एक Character  को स्टोर करने की क्षमता रखता है।  

Kilo Byte  क्या है ?

कम्प्यूटर का सबसे छोटा Data Unit  एक Single Binary Digit  है (A Bit )  पर सामान्यतः कम्प्यूटर Single Bit  पर कार्य नहीं करते । वे 8 बिट के समूह पर कार्य करते है। ऐसे प्रत्येक समूह को बाइट कहां जाता है। चिन्ह  K का मतलब Kilobyte  है और ये 1000 को दर्शाता है। ये स्टोरेज क्षमता को बाइट में दर्शाने का कार्य करता है। 1 K या  Kilobyte  में 1024  Unit  होते है। इसलिए यदि कम्प्यूटर की Main Memory  500 Kilobyte है तो वह 500*1024 Bytes  (512000 Bytes ) Store   कर सकती है।

 Megabyte (MB) क्या है  ?

एक MB में 1,048,576 (1024*1024)  Bytes होते है ना कि One Million  Byte कम्प्यूटर स्टोरेज और मैमोरी को मेगा बाइट (MB) में मापा जाता है।


आज आपने क्या सीखा  ?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Bit, Byte, Kilo Byte,  Megabyte क्या है ? इसके बारे सरल  भाषा में पूरी जानकारी दी हमारा उदेश्य सरल भाषा के साथ समझाना और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा। 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

How to track children's online activity? Children will be saved from the dangers of the Internet