Internal Structure of Computer

  Internal Structure of Computer A computer device is made up of various elements which help in its effective functioning and processing. There are five basic components of the computer which help in making this processing of data easier and convenient.  Input Unit Output Unit Central Processing Unit (CPU) ·          Input Unit A computer will only respond when a command is given to the device. These commands can be given using the input unit or the input devices.  For example: Using a keyboard we can type things on a Notepad and the computer processes the entered data and then displays the output of the same of the screen. The data entered can be in the form of numbers, alphabet, images, etc. We enter the information using an input device, the processing units convert it into computer understandable languages and then the final output is received by a human-understandable language. ·   ...

Graphical User Interface क्या है ? परिभाषा, जानकारी बारें में विस्तार से जानिए?

Graphical User Interface क्या है ? परिभाषा, जानकारी बारें में विस्तार से जानिए?

GUI  (Graphical User Interface) 

Graphical User Interface   क्या है  ? (Graphical User Interface)


  GUI की संक्षिप्त जानकारी और विन्डोज की अवधारणा वर्तमान युग में कम्प्यूटर में ग्राफिकल यूजर इंटरफेस GUI एक सामान्य तथा महत्त्वपूर्ण गुण है। इस पर सर्वप्रथम माइक्रोसाॅफ्ट काॅर्पोरेषन ने कार्य किय परन्तु सर्वप्रथम बाजार में एप्पल कार्पोरेषन ने इसे पेश  किया। 1984 में एप्पल मेकिनटोष बाजार में आया जिसका प्रमुख गुण ग्राफिकल यूजर इंटरफेस था। इसके पश्चात् इसके कई रूप बाजार में आये जैसे: विन्डोज एम.एस.डाॅस के लिए तथा एक्स-विन्डोज यूनिक्स के लिए।


GUI सिस्टम के प्रमुख गुण हैं -

* स्क्रीन पर कई ओवरलेप विन्डोज आना।
* इनपुट युक्ति माउस जिसके द्वारा प्रयोगकर्ता स्क्रीन के विभिन्न भागों को इंगित (Point) कर सकें।
* कई ग्राफिकल आकृति जैसे बटन, आइकन, स्लाइड बार आदि।
* उच्च स्तरीय ग्राफिकल तत्व जैसे मेन्यू, डाॅयलाॅग बाॅक्स, लिस्ट, बटन आदि।


GUI से हमारा अभिप्राय प्रयोक्ता व कम्प्यूटर के बीच के वार्तालाप से है अर्थात्् प्रयोक्ता किस प्रकार कम्प्यूटर को निर्देष देता है तथा किस प्रकार परिणाम प्राप्त करता है, यह सब इन्टरफेस कहलाता है। हम जिन साधनों या तरीकों से कम्प्यूटर को निर्देष देते है वह यूजर इंटरफेस कहलाता है। किसी भी एप्लीकेषन प्रोग्रा की सफलता, सर्वप्रियता, या उसका व्यापक इस्तेमाल बहुत हद तक उसके यूजर इंटरफेस पर निर्भर करता है।


GUI सिस्टम के प्रमुख अवयव निम्न हैं -

प्वाइंटर (संकेतक): यह माउस के द्वारा नियंत्रित होता है तथा वर्तमान कार्यप्रणाली के अनुसार इसका आकार बदलता रहता है। उदाहरण के लिये, जब इसका आकार तीर के समान होता है, तो प्वाइंटर (संकेतक) का प्रयोग आइकन जैसे आइटमों को सेलेक्ट करने में किया जा सकता है।


विन्डोज:- ये सूचनाओं को दर्षाने तथा प्रोग्रामों को चलाने के लिये आयताकार क्षेत्र होते हैं।

मेन्यूज:-  ये आयकनों तथा कमांड की सूची उपलब्ध कराते है।

आज आपने क्या सीखा  ?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को  Graphical User Interface   क्या है  ? (Graphical User Interface)   इसके बारे सरल  भाषा में पूरी जानकारी दी हमारा उदेश्य सरल भाषा के साथ समझाना और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा। 

आज आपने क्या सीखा  ?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को Graphical User Interface   क्या है  ? (Graphical User Interface)     इसके बारे सरल  भाषा में पूरी जानकारी दी हमारा उदेश्य सरल भाषा के साथ समझाना और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा। 

Comments

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

Top Free Android Apps