कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना (Internal Structure of Computer)
कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना (Internal Structure of Computer)
कम्प्यूटर को मुख्य तीन इकाईयों में बांटा गया है।
1. इनपुट इकाई (Input Device) 2. केन्द्रीय संसाधन प्रणाली(Central Processing Unit)
3. आउटपूट इकाई (Output Device)
इनपूट इकाई कम्प्यूटर में सूचनाएं डालने का काम करती है उदाहरण . की-बोर्ड, माॅउस, लाइटपेन आदि । आउटपुट इकाई कम्प्यूटर से सूचनाएं प्राप्त करने के काम आती है उदाहरण प्रिन्टर, माॅनिटर (V.D.U.)
केन्द्रीय संसाधन प्रणाली (Central Processing Unit)
यह वह मुख्य मशीनरी का हिस्सा है जिसका मुुख्य कार्य विभिन्न प्रकार की गणना करना तथा सूचनाओं को इकट्ठा करके रखना है । इसके तीन मुख्य हिस्से होते हैं ।
1. Memory
2. A.L.U.
3. Control Unit
1. Memory
Memory कम्प्यूटर का वह मुख्य हिस्सा है जिसमें विभिन्न प्रकार की सूचनाएं इकट्ठी रखी जाती है । यह दो प्रकार की होती हैं ।
(i ) प्राइमेरी मैमोरी (Primary Memory)
(ii) सैकण्डरी मैमोरी (Secondary Memory)
(i) प्राइमेरी मैमोरी (Primary Memory)
यह कम्प्यूटर की आंतरिक मेमोरी हैं, जिसमें गणना के समय सूचनाएं रहती हैं । यह भी दो प्रकार की होती हैं ।
(अ) रेम (Ram)
(ब) रोम (Rom)
(अ) What is Ram
Ram का पूरा नाम (Random Access Memory) है। रेम वो जगह है, जहाॅ हमारा कम्प्यूटर Temporarily Operating System Application Program और वर्तमान का डेटा स्टारे करता है ताकि कम्प्यूटर का Processor उस तक जल्दी और आसानी से पहुॅच सके। रेम एक Volatile Memory है। यहाॅ का Volatile मतलब है कि इसमें सूचनाएं तब तक ही रहती है जब तक कम्प्यूटर चालू रहता है जैसे ही इसे बन्द कर देते हैं या विद्युत सम्पर्क समाप्त हो सूचनाएं नष्ट हो जाती हैं ।
यह दो प्रकार की होती हैः-
स्टैटीक रैम (SRAM Static Random Memory)
डायनैमिक रैम (DRAM Dynamic Random Access Memory)
स्टैटीक रैम:-
यह सूचनाओं को अन्नत समय तक संग्रह करती है।
डायनैमिक रैम:-
इसमें संग्रह की गई सूचनायें कुछ समय बाद स्वतः मिट जाती है। सूचनायें मिटने का समय मिली सैकण्ड या कुछ सैकण्ड का हो सकता है।
(ब ) What is Rom
Rom का पूरा नाम Read Only Memory है। इस प्रकार की मेमोरी में सूचनाएं केवल पढी जा सकती है लिखी नही जा सकती तभी इसका नाम रीड ओनली मेमोरी रखा गया । यह एक कम्प्यूटर मैमोरी चिप है जिसमें Permanent या Semi-Permanent Store होते है। यह मैमोरी नानवोलेटाइल होती है अर्थात् यदि बिजली चली जाये तो इसमें संग्रहित प्रोग्राम व सूचनाएं नष्ट नहीं होती है।
Rom में निम्न मैमोरी आती हैः-
PROM
(Programmable Read Only Memory) PROM एक मैमोरी चिप है जिस पर डेटा सिर्फ एक बार लिखा जा सकता है। एक बार PROM पर प्रोग्राम लिखे जाने के बाद, यह हमेशा वहाँ स्थित रहता है।
EPROM
(Erasable Programmable Read Only Memory) एक विशिष्ट प्रकार की PROM है जिसे अल्ट्र-वायलेट लाइट के समक्ष रखकर Erase किया जाता है।
EEPROM
(Electrically Erasable Programmable Read Only Memory) यह एक विशिष्ट प्रकार की PROM है जिसे इलेक्ट्रिकल चार्ज द्वारा Erase किया जा सकता है। अन्य प्रकार की PROM के समान EEPROM भी पाॅवर बन्द करने के बाद भी डेटा सुरक्षित रखती है।
आज आपने क्या सीखा ?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कम्प्यूटर की आन्तरिक संरचना (Internal Structure of Computer) इसके बारे सरल भाषा में पूरी जानकारी दी और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा।
Comments
Post a Comment