स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?

 स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?       

स्मार्टफोन बारिस और बचाव ( स्मार्टफोन सेफ्टी टिप्स) ?


आप सभी जानते हो की अभी बारिश का मौसम चल रहा है इस  मौसम में घर से बाहर निकलते वक्त फोन के भीगने का डर सबसे ज्यादा सताता है। पानी के डर से हमें फोन या तो किसी पॉलिथीन में रखना पड़ता है, या फिर उसे घर छोड़ना पड़ता है। पूरी सावधांनी रखने के बाद भी पानी फोन में चला जाता है। तो ऐसी स्थिति मै फोन तुरंत प्रभाव से सुखाने के बारे में सोचना चाहिए। साथ ही, जल्दबाजी में कोई कदम नहीं उठाना चाहिए।

मै  आपको ऐसे ही कुछ टिप्स बताने जा रहा हूँ  जो आपके फोन खराब होने से बचा सकते हैं


1.  सर्वप्रथम आप अपने स्मार्ट फ़ोन को स्विचॉफ करे 

अगर आपका फोन पानी में भीग गया है तो सबसे पहले उसे ऑफ कर दें। फोन के ऑन रहते हुए अगर पानी अंदर के किसी हिस्से में चला गया तो शॉट सर्किट भी हो सकता है। ध्यान रहे अगर फोन पानी में गिर गया है, या भीग गया है तो ये चेक करने की कोशिश ना करें कि उसका कोई बटन चल रहा है या नहीं। सबसे पहले उसे ऑफ करना ही जरुरी है 

2. स्मार्टफोन की सभी एक्सेसरीज अलग करे 

फ़ोन के भीगने तुरंत बाद फोन को ऑफ करने के बाद उसकी सभी एक्सेसरीज को अलग कर दें।  बैटरी, सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड के साथ फोन से अटैच कॉर्ड को भी अलग करके रखें। इन सभी एक्सेसरीज को अलग करने से शॉर्ट सर्किट का खतरा कम हो जाएगा और फ़ोन स्पार्किंग भी नहीं होगी ।

3.  नॉन-रिमूवेबल बैटरी फ़ोन को switch-off  रखे 

अगर आपके फोन में नॉन-रिमूवेबल बैटरी है (फोन में फिक्स रहने वाली बैटरी) तो बैटरी की निकलना संभव नहीं होगा  फ़ोन ऑफ करने का विकल्प खत्म हो जाएगा। ऐसे में पावर बटन को उस समय तक दबाकर रखना होगा जब तक फोन बंद नहीं हो जाता। नॉन रिमूवेबल बैटरी के कारण फोन में शॉर्ट सर्किट हो सकता है।

4.  फ़ोन के सभी पार्ट्स को नैपकिन की सहायता से सुखाये 


फोन की एक्सेसरीज को अलग करने के बाद फोन के सभी पार्ट्स को सुखाना जरूरी है। इसके लिए पेपर नैपकिन और अख़बार पेपर का इस्तेमाल किया जा सकता है 

5. फोन को सूखे चावल में दबाकर  रखे 

फ़ोन  के इंटरनल पार्ट्स को सुखाना  है तो  इसके लिए फोन को सूखे चावल में दबाकर एक बर्तन में रखना होगा  चावल तेजी से नमी सोखते हैं। ऐसे में फोन के इंटरनल पार्ट्स सूख जाएंगे।

6. फ़ोन का इस्तेमाल कब करे  

एक या दो दिन के बाद जब फोन और उसके सभी पार्ट्स सूख जाते हैं और उसकी नमी दूर हो जाती है, तब उसे ऑन करें। यदि फोन ऑन हो रहा है तब उसे इस्तेमाल करे  अन्यथा फ़ोन की जांच सर्विस सेंटर करवाए।



Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

How to track children's online activity? Children will be saved from the dangers of the Internet