इनपुट उपकरण क्या है ? (Input Device)

 इनपुट उपकरण क्या है  ? (Input Device)    

इनपुट उपकरण (Input Device)   

कंप्यूटर के इनपुट उपकरणों पर एक संक्षिप्त टिप्पणी

इनपुट उपकरण कम्प्यूटर में डाटा डालने में काम आते है तथा प्रोसेसिंग के बाद कम्प्यूटर जो सूचना हमें देता हैं , वह आउटपुट उपकरणों के माध्यम से उपलब्ध करवाता हैं । 

मुख्य इनपुट उपकरण

1. की-बोर्ड (Key Board)

की बोर्ड मुुख्य , एक सुगम तथा बहुतायत में काम मे ली जानी वाली इनपुट डिवाईज हैं । क्योंकि समस्त डाटा तथा प्रोग्राम की-बोर्ड की सहायता से ही कम्प्यूटर में इनपुट किये जाते है यह पारस्परिक प्रक्रिया के लिए एक आवष्यक डिवाइस हैं जिसमें यूजर की-बोर्ड से कम्प्यूटर को निर्देष देता है और उसका तत्काल प्रभाव स्क्रीन पर देखता हैं ।


2. माॅउस (Mouse)

माॅउस का प्रयोग स्क्रीन पर पोइन्टर के मूवमेन्ट को नियंत्रण करने के लिए किया जाता है,  यह वर्तमान में पर्सनल कम्प्युटर के सर्वाधिक प्रचलित इनपुट माध्यमों में से एक है। चूहे के जैसा आकार होने के कारण इसे माउस कहा जाता है। इसकी निचली सतह पर एक बाॅल के हिलने के अनुरूप स्क्रीन पर कर्सर अपना स्थान बदलता है। जब कर्सर निर्धारित स्थान पर पहुंचता है तो माउस को क्लिक कर हम निर्देष का चयन कर, निर्देष प्रचालित करते हैं।


3. लाइट पेन (Light Pen)  

यह आकार और माप में पेन के समान होता है और स्क्रीन पर आॅब्जेक्ट को प्वाइंट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। लाइट पेन को किसी आॅब्जेक्ट को प्वाइंट करने के लिए स्क्रीन के पास लाया जाता है। लाइट पेन से एक सिग्नल कम्प्यूटर को भेजा जाता है। कम्प्यूटर इस सिग्नल द्वारा स्क्रीन पर लाइट पेन की स्थिति का पता लगाता है।


4. ट्रैकर बॉल (Tracker Ball) 

इसको भी माॅउस की प्रयोग किया जाता है परन्तु इसे वहाँ प्रयोग किया जाता है जहाँ डेस्कस्पेस सीमित होती है। यह एक Upside Down माॅउस की तरह होता है। यह स्टैण्डर्ड माॅउस की तरह बटन रखते है।


5. डिजिटल कैमरा (Digital Camera) 

 इसको साधारण कैमरे की तरह फोटाग्राफ लेनेे के लिए प्रयोग किया जाता है, लेकिनयह फिल्म का प्रयोग करके डिजिटल इमेज उत्पन्न करते है। इसमें प्रकाश एक लेन्स के द्वारा गुजरती है। इमेज कैमरे की मैमोरी चिप में स्टोर की जाती है और तब कम्प्यूटर मंे ट्रांसफर किया जा सकता है।


6. जॉयस्टिक (Joy Stick)

इसका प्रयोग कम्प्यूटर गेम खेलने के लिए किया जाता है। ये जैसे माॅउस में होता है वैसे ये Directional Data Input  करते है , परन्तु यह दांय, बांये, ऊपर , नीचे मूव करने पर स्विच बंद करके कार्य करती है।


7. माइक्रोफोन (Micro Phone )

इससे ध्वनि को इनपुट करने के लिए प्रयोग किया जाता है। इसका प्रयोग Voice Recognition Software  को हमारी आवाज (Voice) में बदलने के लिए प्रयोग किया जाता है।


8. टच स्क्रीन (Touch Screen)

यह वह यंत्र है जो कम्प्यूटर को स्क्रीन के किसी क्षेत्र के छू कर नियंत्रण करने का सामथ्र्य देता है। टच स्क्रीन येजर के द्वारा या तो अवरोधित  Criss-Crossing Infra Red Beam  के द्वारा या Conducting Plastic  की दो सतहों के बीच इलेक्ट्रिकल सम्बन्ध के द्वारा कार्य करने देता है।


9. बार कोड रीडर  (Bar Code Reader) 

 बार कोड उध्र्व रेखाओं और स्पेस से बना होता है। रेखाओं का क्रम और विभिन्न मोटाई का स्थान संख्याओं की श्रेणी को प्रदर्शित करता है। बार कोड साधारणतया Packing  पर लाया जाता है और कोड Manufacture  के Country  के बारे में सूचना देता है, बार कोड रीडर कोड को पढ़ने के लिए उपयोग किया जाता है। रीडर लेजर बीम उपयोग करता है। 


10. मैगनेटिक इंक करेक्टर रिकगनिषन (Magnetic Ink Character Recognition)

MICR बैंकिग में अधिक उपयोग की जाने वाली तकनीक है, जहां अधिक संख्या में चैक जाचें जाते हैं। इस तकनीक में विषेष प्रकार के अक्षर एक विषेष टाइपराईटर की सहायता से एक ऐसी स्याही से जिसमें चुम्बकीय पदार्थ मिले होते है से अभिलेखों पर उभारे जाते हैं। इस प्रकार तैयार किए गये अभिलेखों को किसी पढ़ने योग्य उपकरणों में भेजने से पूर्व एक चुंबकीय क्षेत्र से गुजारा जाता है। जिनसे करेक्टर्स पहचानकर अभिलखों के वास्तविक होने की जांच की जाती है।


11. ऑप्टिकल  करेक्टर रिकगनिषन   (Optical Character Recognition) 

इस तकनीक में आप्टिकल या लेजर स्केनर की सहायता से छपे हुए , टाइप या हस्तलिखित पत्र अत्यधिक तीव्र गति से पढे जाते हैं। OCR  द्वारा डाटा पढ़ने का कार्य प्रकाशीय स्कैनिंग विधि द्वारा किया जाता है। 


12. ऑप्टिकल  मार्क रीडर  (Optical Mark Reader)  

यह एक ऐसी डिवाईस है जो किसी कागज पर पेन्सिल या पेन के चिन्ह की उपस्थिति और अनुपस्थिति को जांचती है। OMR  किसी परीक्षा की उत्तर पुस्तिका को जांचने के लिए अत्यधिक उपयोगी डिवाइस है। 


13. स्केनर (Scanner)

इनपुट उपकरण क्या है  ? (Input Device)


कागज पर उपलब्ध किसी भी दस्तावेज अथवा तस्वीर को कम्प्युटर की मेमोरी में डिजिटल रूप में संग्रहित करने के लिए स्केनर का उपयोग किया जाता है।

आज आपने क्या सीखा  ?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को इनपुट उपकरण क्या है  ? (Input Device)  इसके बारे सरल  भाषा में पूरी जानकारी दी हमारा उदेश्य सरल भाषा के साथ समझाना और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा। 


Comments

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

How to track children's online activity? Children will be saved from the dangers of the Internet