ChatGPT क्या है ? ChatGPT चैटबोट क्या है?

 

ChatGPT क्या है ? ChatGPT चैटबोट क्या है?

क्या है चैटजीपीटी, कैसे करता है काम, यहां जानें क्या है इसकी उपयोगिता

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI पर काम करने वाली कंपनी OpenAI ने एक नया चैटबॉट बनाया है। चैटबॉट यानी मशीन से चैट करना, ChatGPT यानी (Generative Pretrained Transformer)जेनेरेटिव प्रेट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर। यह ChatGPT का शुरुआती डेमो है। चैटबॉट को इंटरनेट से टेक्स्ट डेटाबेस का उपयोग करके ट्रेंड किया गया है। इसमें पुस्तकों, वेबटेक्स्ट, विकिपीडिया, आर्टिकल और इंटरनेट पर उपलब्ध डेटा को फीड किया गया है।

यह एक कन्वर्सेशनल AI है। एक ऐसा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जिसके साथ आप इंसानों की तरह बातचीत कर सकते हैं। यानी आप उससे कुछ भी पूछोगे तो वो आपको इंसानों की तरह डिटेल में लिखकर उस सवाल का जवाब क्रिस्प तरीके से देगा। यह काफी एक्यूरेट होगा। इसे 30 नवंबर 2022 को लॉन्च किया गया है।

ओपन AI उन कई कंपनियों, लैब्स और इंडिपेंडेट रिर्सचर में शामिल है, जो ज्यादा मॉडर्न चैटबॉट बनाने पर काम कर रहे हैं। ये सिरी या अलेक्सा जैसे डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेंगे। लोगों की बात को अच्छी तरह से समझ सकेंगे। ज्यादा काम निपटा सकेंगे।

 

ChatGPT को किसने बनाया है?

 

ChatGPT दरअसल एक चैटबॉट है जिसे Open AI नाम की कंपनी ने तैयार किया है सैम ऑल्टमैन ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क के साथ मिलकर 2015 में इंडिपेंडेट रिसर्च बॉडी OpenAI को बनाया था। 2019 में माइक्रोसॉफ्ट ने OpenAI में 1 अरब डॉलर यानी 83 हजार करोड़ रुपए का निवेश किया।

 

ChatGPT Google Search से यह कैसे अलग है?

 

Google पर जब सर्च करते हैं तो वह आपको इंटरनेट पर मौजूद उससे जुड़े कई सारे लिंक देता है। वहीं ChatGPT इससे ज्यादा Advance and effective है। यहां पर जब आप कोई information search  करते हैं तो उससे जुड़ी specific जानकारी ही सामने आती है, कोई Link नहीं। यानी ChatGPT इंटरनेट पर सर्च नहीं करता, बल्कि उसके पास मौजूद Data में से आपको वह information देता है।

 ChatGPT पर अकाउंट  Create करना

सबसे पहले openai.com पर जाना है।

विंडो में Try लिखा होगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा।

एक नया पेज खुलेगा।

साइन-अप करना होगा

ईमेल ID डालनी होगी।

एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा।

पासवर्ड क्रिएट होने के बाद

लॉग-इन करना होगा।

एक फ्लैश बोर्ड दिखेगा, जिसमें ChatGPT लिखा होगा

New Chat का ऑप्शन होगा।

आप ChatGPT कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

ईमेल Writing से लेकर CV तक आप इससे Create कर सकते हैं।

ChatGPT  क्या कार्य कर सकता है ?

कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

ईमेल लिखवा सकते हैं।  

CV बनवा सकते हैं।

रील या अपनी वीडियो बनवा सकते हैं।

ChatGPT आपको सुझाव देता है।

निबंध लिखवा सकते हैं।  

ChatGPT नए आइडिया देता है।

कुछ मिनटों में ही सवालों का जवाब देता है

Comments

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

How to track children's online activity? Children will be saved from the dangers of the Internet