VPN क्या है और कैसे काम करता है.
VPN
क्या है और कैसे काम करता है.
VPN क्या होता है |
Type of VPN tunnels
VPN एक बेहतरीन टूल है जो हमारे डाटा को सुरक्षित करने का कार्य करता है | जब भी कोई यूजर VPN
का उपयोग अपने मोबाइल या सिस्टम में करता है तो
VPN उनकी पर्सनल डाटा और लोकेशन को Hide
कर देता है जिससे यूजर के डेटा को किसी भी
प्रकार का खतरा नहीं होता है |
VPN एक ऐसी सर्विस है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी
ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है, फिर चाहे आप किसी public
Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों।
इसका उपयोग ज्यादातर सरकारी
संस्था, हॉस्पिटल, एजुकेशनल इंस्टिट्यूट और बड़े बड़े कारपोरेशन में होता है | इन संस्थानों द्वारा VPN का उपयोग इसलिए भी किया जाता है ताकि ये अपनी
डेटा को unauthorized यूजर के Access से बचा सके |
VPN आपकी डाटा को पूरी तरह सुरक्षित
करने के साथ साथ आपकी लोकेशन को भी हाईड कर देता है जिससे कोई भी आपके लोकेशन का
पता नहीं लगा सकता |
VPN की मदद से आप अपने आपको इंटर्नेट
पर safe और सुरक्षित रख सकते हैं, साथ में anonymously ब्राउज़ कर सकते हैं। आज के समय
में इंटर्नेट पर अपने personal
details share करना बहुत
ही खतरनाक होता है क्यूंकि online की दुनिया जो आपके personal details को चुरा कर blackmail भी कर सकते हैं। ऐसे में VPN हमारी काफ़ी ज़्यादा मदद करता है
खुद को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए।
वीपीएन का full
फ़ोरम क्या
है?
वीपीएन (VPN) का पूरा नाम या फ़ुल फ़ोरम है Virtual Private Network।
VPN कैसे काम करता है? (How VPN Work in Hindi)
VPN
एक लोकल
नेटवर्क की तरह काम करता है | ये यूजर और सर्वर के बीच एक सिक्योर कनेक्शन बनाता है जिससे की कोई भी
यूजर के डाटा या इनफार्मेशन को चोरी नही कर सकता |
कई सारे ऐसे वेबसाइट और प्लेटफॉर्म है जैसे – Tiktok , Pubg आदि ब्लॉक या Ban
है |
यदि यूजर इन Ban
वेबसाइट के
सर्वर से कनेक्शन बनाना चाहता है तो वह VPN की मदद से कनेक्शन बना सकता है |
इस प्रक्रिया
में यूजर अपने डिवाइस में VPN
की मदद से उस
देश की वेबसाइट के सर्वर पर request भेजता है जो हमारे देश में Ban है ,और उसेक बाद वह VPN के द्दारा उस सर्वर से कनेक्शन
बनाने में सक्षम हो जाता है |
कोई भी उस
यूजर के किसी भी प्रकार की डेटा, इनफार्मेशन और उसकी लोकेशन का पता नहीं लगा सकता है क्योंकि सारा डाटा
encrypted
होता है |
उदारहण –
उदारहण – जैसे की हम जानते है कि कई सारे ऐसे
pubg
game lover है जो VPN का उपयोग करके इस pubg game को खेलते थे क्योकि pubg गेम ban हो चूका था इसलिए ये vpn का उपयोग करके इस गेम को खेलते थे |
VPN
के जरिये हम
उन सभी apps
या वेबसाइट
को acess
कर सकते है
जो एक प्राइवेसी पालिसी के तहत ban है |
VPN
का इस्तेमाल
करने के लिए internet
पर बहुत सारे software मौजूद हैं | कुछ VPN free version के हैं और कुछ paid version के हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने smartphone और Computer दोनों में install करके कर सकते हैं.
वीपीएन का
क्या काम है?
वीपीएन के
उदय का कारण यह है कि वे लोगों को उनकी गोपनीयता की रक्षा करने में मदद कर सकते
हैं.
वर्चुअल
प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) एक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन है जो आपको इंटरनेट जैसे
सार्वजनिक नेटवर्क का उपयोग करके निजी नेटवर्क से सुरक्षित रूप से कनेक्ट करने में
मदद करता है. वीपीएन सॉफ्टवेयर आपके सभी ऑनलाइन डेटा को एन्क्रिप्ट करता है और इसे
रिमोट सर्वर के माध्यम से रूट करता है. डेटा एक एन्क्रिप्टेड प्रारूप में एक सुरंग
के माध्यम से यात्रा करता है, संभावित
हैकर्स से आपके कनेक्शन को सुरक्षित करता है जो आपकी जानकारी चोरी या निगरानी करना
चाहते हैं.
चूंकि
वीपीएन का उपयोग ज्यादातर वेब पर भू-प्रतिबंधित सामग्री तक पहुंचने के लिए किया
जाता है, इसलिए वे हाल के वर्षों में अधिक
लोकप्रिय हो गए हैं. इससे प्रदाताओं के बीच प्रतिस्पर्धा में वृद्धि हुई है, जिससे ग्राहकों के लिए कीमतों में
कमी आई है.
VPN का उपयोग कैसे करे?
सबसे पहले आप एक अच्छे VPN सर्विस प्रोवाइडर का चुनाव कीजिये जिसे आप
उपयोग में लेना चाहते है |
फिर इसकी
वेबसाइट में जाकर आप अपने सिस्टम के अनुकूल सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लीजिये |
यदि आप एक
मोबाइल यूजर है तो आप प्लेस्टोर में जाकर इसे डाउनलोड कर सकते है क्योंकि वहां
आपको कई सारे APPS
मिल जायेगे |
डाउनलोड करने के बाद आपको अपना VPN अकॉउंट बनाना होगा फिर आप लॉगिन कीजिये |
लॉगिन करने
के बाद आप VPN
को यूज़ कर
सकते है |
इसके बाद आप
अपना VPN
सर्वर
सेलेक्ट करे या लोकेशन सेलेक्ट करे और कनेक्ट हो जाईये |
VPN
से कनेक्ट
होने के बाद इंटरनेट की रोमांचक दुनियां में अब कोई आपको पता नहीं लगा सकता |
हालाँकि जो
कंपनी आपको VPN
प्रदान कर
रही है उसके पास ये इनफार्मेशन हो सकती है कि आप VPN की मदद से कौन कौन से वेबसाइट के जा
रहे है और इंटरनेट में क्या क्या गतिविधिया कर रहे है | इसलिए मैं आपको सुधाव देना चाहूंगा
कि आप एक Trusted
कंपनी से ही VPN ख़रीदे, वरना कब आपका डेटा कहा बिक रहा होगा
कहा नहीं जा सकता |
वीपीएन कैसे सेट करें?
अब तब तो
हमने VPN क्या है के विषय में थोड़ी बहुत
जानकारी प्राप्त कर ली है. तब ऐसे में हमें ये जानना होगा की आखिर इन VPN को कैसे इस्तमाल करें अपने Desktop Computer या SmartPhone में.
अपने Computer
में
VPN को कैसे Set करे?
यदि आप
अपने Computer
में VPN को इस्तमाल करना चाहते हैं तब
इसके लिए आपको Opera
Developer Software का
इस्तमाल करना होगा. बस आपको उस software को download
कर install करना होगा.
Step
#1.
पहले Install करने के बाद आपको App को Open करना होगा, अब इसमें आपको उपर की Side में, Menu का एक Option दिखेगा उस पर आपको Click करना होगा फिर Setting पर Click करना होगा.
Step
#2.
Setting पर click करने से आपके सामने Privacy And Security का option होगा, फिर उसे Click करने पर आपको VPN का Option नज़र आएगा, वहां पर आपको Enable VPN पर Tick करना होगा.
Step
#3.
ऐसे करने
से आपके Opera
Browser में VPN Activate हो जाएगा, अब इसमें आप सभी blocked Website को Access कर सकते है.
Step
#4.
अब Browser के URL के पास आपको VPN लिखा हुआ दिखाई पड़ सकता है, इसपर आप click कर जब चाहें VPN को On/ Off कर सकते है, साथ में Location भी जहाँ चाहें बदल सकते हैं.
VPN किसे यूज़ करना चाहिए
|
VPN का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जो एक
महत्वपूर्ण काम से संबंधित है जैसे की सरकारी एजेंसीज ,बैंक ,कॉर्पोरेट ,टैक्स डिपार्टमेंट, हॉस्पिटल इत्यादि |
साथ ही ऐसे
व्यक्ति जिन्हे उनके डेटा चोरी होने का खतरा है वो VPN का उपयोग कर सकते है और अपनी डेटा
और इनफार्मेशन को किसी भी प्रकार के अनचाहे एक्सेस से बचा सकते है |
मैं ऐसे लोगो को VPN यूज़ करने की सलाह नहीं देता जो अपने डिवाइस को केवल नार्मल ब्राउज़र
चलाने व अपने मनोरंजन के लिए करते है |
VPN
अपनी
प्राइवेसी को तो सिक्योर करता है मगर साथ ही यह आपके इंटरनेट स्पीड को भी थोड़ा कम
कर देता है क्योकि आपका request
VPN के माध्यम से
जाता है जिससे टाइम थोड़ा बढ़ जाता है |
लेकिन आप
चाहे तो किसी भी प्रकार के BLOCK वेबसाइट को ACESS
करने के लिए
इसका उपयोग कर सकते है |
VPN
के
फायदे (Advantages of VPN in Hindi)
1.
VPN
का फायदा ये
है कि इसका उपयोग करके किसी भी BLOCK वेबसाइट को ACESS
कर सकते है |
2.
इसका उपयोग करके हम अपने Country लोकेशन को बदल सकते है जैसे की कोई
वेबसाइट हमारे देश में BAN
है तो हम
अपने Country
लोकेशन को
बदल कर उस ब्लॉक वेबसईट को ACESS कर सकते है |
3.
इसका मुख्य फायदा ये है कि
इनमे सारी इनफार्मेशन ENCRYPTED होती है | तो आप इसका उपयोग कर हैकर से बचने के लिए भी कर सकते है |
4.
आपका डेटा VPN के उपयोग से कितना सिक्योर है ये इस बात पर
डिपेंड करता है कि आप कौन सा VPN उपयोग कर रहे हो क्योकि मार्किट में VPN
के PAID
वर्शन भी होते है और फ्री भी होते है |
VPN के
नुकसान (Disadvantages of VPN in
Hindi)
1.
VPN के सर्वर पर हमारी सारी डिटेल होती है इसलिए ऐसा नहीं है कि VPN का उपयोग करके हम पूरी तरह से अपने आप को छुपा
ले और हमे कोई पकड़ नहीं सकता |
2.
VPN के नुकसान ये भी है कि हैकर इसका उपयोग करके अपनी सारी इनफार्मेशन को
छुपा सकता है और अपने काम में कामयाब हो सकता है |
3.
ये कोई नहीं कह सकता है कि VPN सर्वर आपकी डाटा का कोई मिसयूज नहीं करेगा, क्योकि उनके पास आपके द्वारा ACEESS की गयी सारी इनफार्मेशन होती
है इसलिए ज्यादातर HACKER अपनी पहचान छुपाने के लिए PAID
VERSION का उपयोग करते है |
4.
जैसे की PAID VERSIONS में आपके डाटा की चोरी होने
का कोई भी खतरा नही होगा इसके विपरीत फ्री Version
में डाटा की चोरी या HACK होने की संभावना हो सकती है | इसलिए आप एक paid
वर्शन वाले vpn
का ही उपयोग करे |
5.
ज्यादातर VPN का उपयोग करते समय आपकी INTERNET की स्पीड स्लो हो जाती है
ऐसा इसलिए होता है क्योकि आपके और गूगल के बीच एक और सर्वर जुड़ा होता है वो है VPN सर्वर |
Computer के लिए Best
Windows VPN Software
वैसे तो Internet में बहुत से VPN software उपलब्ध हैं, लेकिन उनमें से अपने लिए सही VPN का चुनाव करना बहुत ही कठिन बात
है. इसलिए मैंने Best Windows VPN
Softwares की एक लिस्ट तैयार की है
1.
ExpressVPN
2.
CyberGhost
3.
NordVpn
4.
SurfShark
5.
Ipvanish
6.
ProtonVPN
7.
Private Internet Access
तो ये कुछ वीपीएन (VPN) है जिसे आप चाहे तो अपनी
आवश्यकता अनुसार उपयोग कर सकते है |
SmartPhone या Mobile
में
VPN कैसे Set करे
यदि आप
अपने SmartPhone
में VPN Set करना चाहते है तब आप इसे बड़ी ही
आसानी से कर सकते हैं,
इसके लिए
बस आपको अपने Mobile
से Playstore (Android) या AppStore (iOS) से उस VPN App को पहले download करना होगा और फिर उसे install कर आप उसका इस्तमाल कर सकते हैं.
तो चलिए जानते हैं की कैसे किसी App का इस्तमाल करें सही ढंग से.
1.
अपने Smartphone में एक VPN App download करें, जैसे की Windscribe, उसे अपने Mobile में Install कर लें, जैसे आप एक App को install करते हैं.
2.
ऐसा करने
के बाद आपको उस App
को Open करना होगा, फिर उसमें अपने मनचाहे Location को Set करना होगा, ऐसा करने के बाद आपको सामने दिख
रहे Connect
पर Click करना होगा.
3.
Connect पर Click करते ही आपका SmartPhone में VPN network activate हो
SmartPhone के लिए Best
Android VPN Apps क्या
हैं?
Best Android VNP Apps List
·
ExpressVPN
·
Windscribe
·
NordVPN
·
Tiger
VPN
·
SaferVPN
·
Buffered
VPN
VPN Use करना सही
या ग़लत?
VPN
इसतमाल
ज़रूर से करना चाहिए ऐसा इसलिए क्यूँकि इससे आपकी ऑनलाइन identity छुपी हुई होती है। फिर चाहे आप
किसी भी network
का इस्तमाल
क्यूँ न कर रहे हो।
वीपीएन सेटिंग
क्या है?
वीपीएन में
स्तिथ सेट्टिंग को VPN
setting कहते हैं।
इन सेट्टिंग में आप खुद तय करते हो की आप किसी जगह या देश का सर्वर इस्तमाल करें।
आप खुद इन सेट्टिंग पर क्लिक का इनके बारे में जान सकते हैं।
निष्कर्ष
मुझे
उम्मीद है की आपको मेरी यह post VPN क्या है? (What is
VPN in Hindi) VPN उपयोग करने के क्या फायदे है और क्या नुकशान है? ( Advantages and
Disadvantages of VPN in Hindi ) से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको और
कही इसके बारे में सर्च करना नहीं पड़ेगा |
Comments
Post a Comment