DBMS और RDBMS की अवधारणा
DBMS और RDBMS की अवधारणा
dbms और rdbms के बीच का अंतर
RDBMS TOOLS
परिचय (Introduction):-
किसी भी प्रणाली (System) को सुचारूप से चलाने के लिए उसकी क्रियाओं का प्रबन्ध एक महत्वपुर्ण पहलू होता हेै । इस प्रबन्ध में प्रणाली से सम्बन्धित सुचनाओ का संकलन करना और आवष्यकता होने पर उन्हे उचित रूप में प्राप्त किया जाना सम्मिलित है । उदाहरण के लिए यदि किसी सस्ंथान मेे एक प्रणाली (System) हो तेा सस्ंथान के कर्मचारियोें ओर सस्ंथान मेे होने वाले उत्पादन (Production) उसके क्र्रय विक्र्रय आदि के बारे में सुचनाओ का संकलन (Collection) करना सस्थान (Organization) के प्रबंधन का क्रेन्द्र बिन्दु होगा। कर्मचारियों के नाम,पते, वतेन ,आदि का रूप है । ओर इस डाटा केा संकलित करके उपयुक्त सुचना तैयार की जाती है। डाटा को संकलित करके उसका प्रबंधन करना डाटा पर आधारित प्रबंधन प्रणाली अथवा डाटा बेस मैनेजमैन्ट सिस्टम (DBMS Date Base Management System) कहलाता है ।
स्ंास्था मे कार्यरत कर्मचारियो के बारे मेे सम्पुर्ण सुचानाओ को एक सारणी के रूप में व्यवस्थिति कर दिया जाता है जिसमे प्रत्येक कर्मचारियेेा का नाम , पतेे, वेतनमान ,षहर का नाम पद, फौन नम्बर एक रिकार्ड है । इन रिकार्ड का संकलन (Collection) एक डाटा बेस (Date Base) कहलाता है ।
(DBMS Date Base Management System) का सिद्धान्त:-
किसी डाटा बेस को सुनियोचित विधि द्रारा प्रंबधन करना डाटा मंैनेजमेेन्ट सिस्टम कहलाता है । कम से कम प्रयत्न मेे उपयोगी सुचनाऐं डाटा मेेनजेंमेन्ट के द्धारा ही प्राप्त की जा सकती हेै । इस प्रणाली (System) में डाटा केा जोडना ,हटाना ,या उसे बदलना किसी अन्य प्रणाली (System) से आसान हेे । RDBMS प्रणाली के द्रारा कुछ चुने हुए रिकार्ड यो किसी एक निष्चित क्रम मेे रिकार्ड को प्रांप्त किया जा सकता हेै । इसके लिए किसी रिकार्ड को एक फील्ड की आवष्यकता होती हेै ।
रिलेशनल डेटाबेस क्या है? (RDBMS in Hindi)
Relation Date Base Management System (RDBMS)
RDBMS का सिद्धान्त एक ऐसी प्रणाली जिसमे सभी डाटाबेेस पर परस्पर सम्बन्धित हां ओर उनका प्रबधन किया जाये RDBMS कहलाता है ।उदाहरण के लिये किसी संस्थान के कर्मचारियो के पद व वेतनमान के लिए एक अलग डाटा बेस है । ओर उनके व्यक्तिगत पतेे से अन्य विवरण के लिए एक अलग डाटा बेस है । तो इन्हें परस्पर सम्बन्धित करके इनका प्रबधन किया जाना RDBMS कहलाता है ।
डाटा बेस क्या है (What is Data Base)
सुनियोजित विधि द्धारा व्यक्त किये गये डाटा को सूचना कहां जाता है । सुचनाओ का ऐसा संकलन जिसमे डाटा को सारणी के रूप में व्यवस्थित किया जाये डाटाबेस कहलाता है । एक व्यवस्थित सारणी को निम्नलिखित कार्यों के लिए प्रयोग किया जा सकता हैं।
1. सुचनाओं को पढने के लिये ।
2. व्यवस्थित सुचनाओे के आधार पर उचित निर्णय लेने के लिए
डाटा बेस के तत्व (Elements of Data Base)
डाटा बेस के रिकार्ड की एक क्रम संख्या होती हैं । जिसे रिका्रर्ड नम्बर कहा जाता है । किसी डाटा बेस के तीन मुख्य तत्व होते है ।
1. फील्ड (Field) यह डाटा बेस का सबसे छोटा तत्व Element होता है। जो किसी सुचना के एक निष्चित प्रकार को व्यक्त करता है ।
2. रिकार्ड (Record) - अनेक संकलनो का (Collection) एक रिकार्ड होता है ।
3. फाइल (File)- अनेक रिकार्ड का सकलन (Collection) एक डाटाबेस फाइल होती है ।
डाटाबेस के अनुप्रयोग (Application of Database)
1. रिकार्डो को संग्रहित करना ।
2. संग्रहित रिकार्डो को देखना ।
3. नवीन रिकार्डो को संग्रहित करना ।
4. पूर्व में संग्रहित रिकार्डाे को संषोधित करना ।
5. पूर्व मेे संग्रहित रिकार्डाे को समाप्त ;क्मसमजम द्धकरना ।
6. पूर्व में संग्रहित रिकार्डाे को खोजना ।
DBMS में डाटा को तीन भिन्न रूप में दर्शाया जाता है।
1. बाह्म रूप (External View)
2. संकल्पना आधारित रूप (Conceptual View)
3. आन्तरिक रूप (Internal View)
Excellent 🔥🔥
ReplyDeleteSuperrr👌
ReplyDelete