कंप्यूटर महत्वपूर्ण Question & Answer (Series Second)
सही
डिस्क क्लीन अप का उपयोग फाइलों को पुर्नक्रमबद्ध करने के लिए किया जाता है। जिससे वे अलग-अलग न रहे।
गलत
विंडोज विस्टा में फोल्डर सिस्टम को डायरेक्ट्री सिस्टम भी कहते है।
सही
RTF का पूरा अर्थ ‘रिच टेक्सट फाॅरमेट’ है।
सही
विंडोज विस्टा के उपयोग को जानने ओर कठिन सूचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए ..............पर क्लिक करते है।
हेल्प एंड सपोर्ट
एम एस पैंट एप्लीकेशन में वक्रीय रेखा को ड्रा करने के लिए, हम ........................ आइकन पर क्लिक करते है।
कर्व
प्रिंट किये जानेवाले कैरेक्टर की ऊचांई और चैडाईको प्रदर्शित करता ह
फाॅन्ट साईज
डिस्क डिफ्रॅग्मेंटर का उपयोग अपने हार्ड डिस्क से अनुपयोगी फाइल को हटाने, डिस्क स्पेस को खाली करने व कम्प्यूटर को तेज गति से कार्य करने में मदद करता है
गलत
अपनी तस्वीर के आकार बदलने के लिए मेन्यू से ‘‘इमेज’’एट्रीब्यूट सेलेक्ट करते है
सही
केलकुलेटर को स्टार्ट करने के लिए स्टार्ट पर क्लिक करके आल प्रोग्राम एक्सेसिरीज केलकुलेटर सेलेक्टकरते हैं।
सही
.................... का उपयोग बडे व जटिल टैक्सअ डाक्यूमेंट को तैयार करने और फाॅरमेट करने के लिए किया जासकता है।
Ms Word
नोटपेड एक मूल टैक्सट एडिटर है जिसके उपयोग से आप साधारण डाक्यूमेंट तैयार कर सकते है।
सही
फोल्डर सिस्टम को ..................... भी कहते है।
डायरेक्ट्री सिस्टम
फोल्डर के अंदर फोल्डर ‘‘फोल्डर लिस्ट’’ के नाम से जाना जाता है।
गलत
.... एक कंटेनर जैसा है जिसमें आप फाइलों को स्टोर कर सकते है।
फोल्डर
एक आॅपरेिटिंग सिसटम का काम है।
कम्प्यूटर के मौलिक स्तर को कंट्रोल करना
विंडोज इंटरफेस ............................. पर आधारित है।
ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
किसी फाइल नाम के दो भाग होते है फाइल नाम और सबफाइल नाम
गलत
किसी फाइल पर तुरन्त पहुचने के लिए आप डेस्कटाॅप पर उसकी लोकेशन का शार्टकट आइकन तैयार करते है।
सही
विंडोज साइडबार में मिनी प्रोग्राम होते है जिनको गैजेट्स कहते हैं।
सही
नोटपेड का उपयोग करके तैयार किया गया डाक्यूमेंट ................... एक्सटेंशन के साथ स्टोर होता है।
. Txt
विंडोज विस्टा में सर्च दो प्रकार के होते है
रेगुलर सर्च, इंसटेट सर्च
बूट होने के बाद जब आपका कम्प्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्क्रीन को आप देखते है वह कहलाती है।
डेस्कटाॅप
कम्प्यूटर ऐसी एप्लीकेशन है जो हैंडहेल्ड कम्प्यूटर के समान कार्य करता है।
गलत
स्पाइवेयर हटाने ओर उससे रक्षा करने के लिए डिजाइन किया गया है
विंडोज डिफेंडर
विंडोज में क्लिपबोर्ड मौजूद नहीं होते है।
गलत
कम्प्यूटर का सबसे मूलभूत कौनसा प्रोग्राम है?
आॅपरेटिंग सिस्टम
टाइप करते समय, जब मार्जिन के दाहिने छोर पर पहुंच जाते है तो टेक्सट स्वतः ही अगली लाइन में टाइप होनेलगता है। इस फिचर को वर्ड रैप कहते है।
सही
पैंट में टैक्सट टूल का उपयोग टैक्सट जोडने के लिए किया जाता है।
सही
..........आपके कम्प्यूटर को विभिन्न प्रकार के अवांछित साफ्टवेयर से सुरक्षा करने में मदद करता है।
विंडोज फायरवाल
............. एक बेसिक टेक्सट एडिटिंग प्रोग्राम है और सामान्य रूप से इसका उपयोग टेक्सट फाइल देखने और एडिट करने के लिए होता है।
नोटपैड’
विंडोज आॅपरेटिंग सिस्टम के स्क्रीन सेवर एक प्रोग्राम है जो कम्प्यूटर पर इमेज, एनिमेशन या कुछ समय तक कोई इनपुट न मिलने पर ब्लैक स्क्रीन दिखाता है
सही
विंडोज विस्टा के फिचर यूजर को पीसी को वर्चुअल रूप से कभी भी उपयोग करने के लिए आसान, सुरक्षित मनोरंजक बनाती है
सही
विंडोज में ....के प्रोग्राम उसी में रहते हैं ओर स्टार्ट क्लिक करने पर हमेषा काम के लिए तैयार रहते है।
पिन्ड आइटम लिस्ट
विंडोज में पावर सेविंग अवस्था है।
स्लीप
स्क्रीन के नीचे एक लम्बा और पतला बार देखते है जिसे .......................... कहा जाता है।
टास्कबार
.......................... एक ड्राइंग प्रोग्राम है जिसका उपयोग ग्राफिक इमेज को तैयार करने ओर मोडिफाइ करने के लिएकिया जा सकता है।
पैंट
स्क्रीन पर ......................... एक आयताकार भाग है जिस पर सूचना ओर अन्य प्रोग्राम प्रदर्शित किये जाते हैं।
विंडो
डायरेक्ट्री सिस्टम की विशेषता जिसमें एक साथ कई प्रोग्राम पर कार्य किया जा सकता है। वह क्षमता मल्टीटास्किंग कहलाती है।
सही
Kya h
ReplyDeleteGreat Information, Thanks.
ReplyDeleteJai sia ram
ReplyDelete