फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का आसान तरीका ?
फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का आसान तरीका ?
फोन का इंटरनल
स्टोरेज और माइक्रो SD
कार्ड का स्टोरेज एक हो जाता है। आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज 8 GB और मेमोरी कार्ड 32 GB
का है, तब फोन की टोटल मेमोरी 40 GB हो जाएगी। इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद
सभी फाइल मेमोरी कार्ड में ही सेव होंगी। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें...
·
फोन की Settings
में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर टैप करें।
·
अब आपको Portable
Storage का ऑप्शन
में नीचे की तरफ SD
कार्ड का नाम दिखेगा।
·
SD
कार्ड पर टैप करें। ऐसा करने पर एक
नया पेज ओपन होगा।
·
अब यहां राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे, इस पर टैप करें।
·
अब आपको 2
ऑप्शन नजर आएंगे, जिसमें आपको Settings पर टैप करना है।
·
अब आपको Format
as internal के ऑप्शन
पर टैप करना है।
·
अब Erase
& Format ऑप्शन पर
टैप करें। कार्ड के इंटरनल स्टोरेज बनने की प्रोसेस शुरू हो जाएगी।
·
इस प्रोसेस के दौरान थोड़ा वक्त लगता है, इसलिए आप फोन से छेड़छाड़ नहीं करें।
·
प्रोसेस पूरी होने के बाद आपका इंटरनल स्टोरेज बढ़ जाएगा।
स्मार्टफोन के इंटरनल स्टोरेज में वॉट्सऐप से जुड़े ऐसे कई फोल्डर होते हैं, जिनमें कई GB डेटा स्टोर हो जाता है। ऐसे में इन फोल्डर
को डिलीट करके फोन में स्पेस बढ़ा सकता हैं। साथ ही, फोन की स्पीड को फास्ट कर सकते हैं।
·
वॉट्सऐप SENT
फोल्डर: आपके वॉट्सऐप पर फोटो और वीडियो के साथ GIF, PDF, कॉन्टैक्ट, ऑडियो या अन्य फाइल भी आती हैं। यूजर इन्हें देख या सुन लेता है, लेकिन डिलीट नहीं करता। इतना ही नहीं, इन फाइल को जब दूसरी जगह फॉर्वर्ड करते हैं
तब ये फाइल जितनी बार फॉर्वर्ड होती है उतना ही स्पेस लेती जाती है। सेंड की गई
फाइल यूजर को दिखाई नहीं देती।
·
यहां से डिलीट करें फोल्डर: ये फोल्डर आपको फोन के स्टोरेज में जाकर
देखना होगा। इसके लिए स्टोरेज में जाकर WhatsApp => Media => WhatsApp Video
=> Sent पर जाना
होगा। सेंड आइटम वीडियो,
वॉलपेपर, एनिमेशन, ऑडियो,
डॉक्युमेंट्स, इमेज के अंदर अलग-अलग 5 फोल्डर में होता है। ये डाटा फोन की मेमोरी
को कई गुना तेजी से भरते हैं। ऐसे में सभी SENT फोल्डर का डाटा तुरंत डिलीट करना चाहिए।
Comments
Post a Comment