फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का आसान तरीका ?
फोन का इंटरनल स्टोरेज बढ़ाने का आसान तरीका ? फोन का इंटरनल स्टोरेज और माइक्रो SD कार्ड का स्टोरेज एक हो जाता है। आपके फोन का इंटरनल स्टोरेज 8 GB और मेमोरी कार्ड 32 GB का है , तब फोन की टोटल मेमोरी 40 GB हो जाएगी। इस ट्रिक को अप्लाई करने के बाद सभी फाइल मेमोरी कार्ड में ही सेव होंगी। इसके लिए इन स्टेप को फॉलो करें... · फोन की Settings में जाकर Storage & USB के ऑप्शन पर टैप करें। · अब आपको Portable Storage का ऑप्शन में नीचे की तरफ SD कार्ड का नाम दिखेगा। · SD कार्ड पर टैप करें। ऐसा करने पर एक नया पेज ओपन होगा। · अब यहां राइट हैंड पर ऊपर की तरफ तीन डॉट दिखाई देंगे , इस पर टैप करें। · अब आपको 2 ऑप्शन नजर आएंगे , जिसमें आपको Settings पर टैप करना है। · अब आपको Format as ...