Top 10 Method to Stop Mobile hacking| Mobile hacking से कैसे बचे ?
- Get link
- X
- Other Apps
10 वजह जिनसे आपका Mobile वायरस या मैलवेयर से इन्फ्लेक्ट हो सकता हैं
Top 10
Method to Stop Mobile hacking| Mobile hacking से कैसे बचे
Top 10 तरीके है जिससे आप अपने Mobile को हैक होने से बचा सकते हैं
1. किसी भी ऐसे Link पे Click ना करें जिसे आप नही जानते और यदि Click होने के बाद कोई वेबसाइट में आपको लेजाकर आपसे कहा जाता है की आपके Mobile में Virus है Remove करने के लिए इसे Install करें तब आपको भूल के भी ऐसा नही करना है क्योंकि वह Apps Virus हो सकता है
2. अपने Email Id को हमेशा 2 Factor Authentication Security को on रखे, और OTP के लिए कोई ऐसा Number का उपयोग करें जो हमेशा आपके पास रहता हो
3. ईमेल पासवर्ड को कम से कम 8 डिजिट का रखे जिसमे अल्फाबेट, नुमैरिक, और Special Symbol हो इसके अलावा Upper/ Lower Case दोनों रख
4. Mobile Antivirus का उपयोग करना चाहिए इसके जरिये से आप अपने Mobile में Install सभी App पर नजर रख पाएंगे और Antivirus App द्वारा सदिग्ध App पर Alert भी दिया जाता हैँ जिससे आपको पता चल जायेगा की किसको अनइंस्टाल करना हैँ इसके अलावा यह आपको Malicious वेबसाइट पर जाने से भी रोकेगा
5. अधिकांश hacking जैसी समस्या App Install करने से भी होती हैँ आप ऑफिसियल App Download करें तो इसके लिए आपको करना यह होगा की आप Google play जैसे विस्वासनीय App से ही App Download करें और अपने Mobile में अननोन Resource App Installation को बंद रखे और बाहर से App बिलकुल ना Install कर
6. आपको अपने date of birth से रिलीटेड पासवर्ड बनाने से बचना चाहिए साथ ही बहुत ही आसान जैसे 1234567890 जैसे तो बिलकुल नही रखना चाहिए
7. अपना पासवर्ड mobile में सेव कर लेते है जो की बहुत बड़ी गलती साबित होती है
8. Public Place में उपलब्ध मुफ्त Wi-Fi से Connect करते वक्त सावधान रहें और Login के लिए आपसे Email Id यदि मांगा जाये तो देने से बचना चाहिए
9. यदि आप ऑनलाइन Payment App का उपयोग करते है तब आपको अपने App का पासवर्ड को भी अच्छी तरह Secure करना चाहिए इसके लिए भी आपको अपने Date of Birth से रिलीटेड पासवर्ड बनाने से बचना चाहिए
10. कभी भी अपने सोशल मीडिया वेबसाइट या App पर कभी भी उस Email-Id को बिलकुल भी show ना करें
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Post a Comment