Posts

Showing posts from October, 2022

VPN क्या है और कैसे काम करता है.

  VPN क्या है   और   कैसे काम करता है . VPN  क्या  होता है  | Type of VPN tunnels VPN एक बेहतरीन टूल है जो हमारे डाटा को सुरक्षित करने का कार्य करता है | जब भी कोई यूजर VPN का उपयोग अपने मोबाइल या सिस्टम में करता है तो VPN  उनकी पर्सनल डाटा और लोकेशन को Hide कर देता है जिससे यूजर के डेटा को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है |  VPN एक ऐसी सर्विस है जो की आपके डेटा को एंक्रिप्ट करता है और साथ में आपके IP ऐड्रेस को दूसरों से छुपाता भी है। इससे आपकी ऑनलाइन identity दूसरों से छुपी रहती है , फिर चाहे आप किसी public Wi-Fi network का ही इस्तमाल क्यूँ न कर रहे हों। इसका उपयोग ज्यादातर सरकारी संस्था , हॉस्पिटल , एजुकेशनल इंस्टिट्यूट और बड़े बड़े कारपोरेशन में होता है | इन संस्थानों द्वारा VPN का उपयोग इसलिए भी किया जाता है ताकि ये अपनी डेटा को unauthorized यूजर के Access से बचा सके |  VPN आपकी डाटा को पूरी तरह सुरक्षित करने के साथ साथ आपकी लोकेशन को भी हाईड कर देता है जिससे कोई भी आपके लोकेशन का पता नहीं लगा सकता |  VPN की मदद से आप अप...