कंप्यूटर मै Function Key F1 से F12 की उपयोगिता
- Get link
- X
- Other Apps
कंप्यूटर मै Function Key F1 से F12 की उपयोगिता
F1 Key
इसका उपयोग हम किसी भी Software Program की Help लेने के लिए कर सकते है जैसे की Ms-Office, DTP.And so on के बारे Help चाहिए तो हम वह page खोलकर F1 Key दबाकर Help ले सकते है
F2 Key
किसी भी फाइल का नाम Modified करना या किसी Folder का नाम चेंज करना होता है तो उसके लिए सबसे पहले हम उस फाइल पर proper click on करते है और F2 Button पर क्लिक कर देंगे तो हम direct ही हम उस फाइल या फोल्डर का नाम आसानी से बदल सकते है
F3 Key
इस Fuction Key को Press करते ही हमारे सामने Search Box ओपन हो जाता है जिससे हम कम्प्यूटर में किसी भी तरह की फ़ाइल या फोल्डर को Search कर सकते है ये हमारे लिए बहुत ही उपयोगी है
F4 Key
इस Fuction Key का उपयोग Alt के साथ Use करते है अगर कोई भी Software Open है तो उसको बंद करने के लिए Alt+ F4 दबायेंगे तो वह बंद हो जाएगा इस के अलावा जब हम इसे Computing Device पर Alt +F4 दबाएँगे तो Shutdown का आप्शन खुल जाता है जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर को Fast Shutdown कर सकते है ।
F5 Key
अगर हम कम्प्यूटर में Internet चला रहे है और Browser खुला हो उसका Page Error हो जाता है उसको पुन: Reload के लिए Refresh करते है F5 Key से कम्प्यूटर को भी Refresh करने के लिए भी इसका प्रयोग करते है ओर साथ मैं Power Point मैं F5 प्रेस करने पर slide show किया जा सकता है।
F6 Key
किसी ब्राउज़र पर जाकर F6 Key Press करे तो ये direct ही URL वाले Address पर चला जाता है और Direct URL Change कर सकते है Ms -Word मैं कई सारे Document Open है तो एक एक करके सभी Document Check कर सकते है इसके लिए Crtl +Shift+F6 Press करना पड़ता है।
F7 Key
इसकी सहायत लैपटॉप मैं F7 को प्रेस करके लैपटॉप Volume बड़ा सकते है और वेसे इसका उपयोग Ms word मैं होता है फ़ाइल मैं Spelling check करना है तो इसका Use कर सकते हो।
F8 Key
Ms-Word मैं इसका उपयोग आप text को select करने के लिए किया जाता है और साथ मैं इसको PC मैं Booting Problem होने पर Safe Mode ओपन करने के लिए किया जाता है
F9 Key
Microsoft Outlook मैं इसका उपयोग ईमेल Send ओर Received करने के लिए होता है। ओर कुछ लैपटॉप मैं Brightness को भी कम ज्यादा कर सकते है इसका उपयोग alt ओर Shift के साथ किया जाता है।
F10 Key
इसका उपयोग Ms-Word मैं किया जाता है Shift+F10 Press करेगे तो आपको Shortcut दिखाई देगे
F11 Key
इसका उपयोग किसी भी Software के Full Screen में करने के लिए किया जाता है
F12 Key
MS-Word मैं Document को Save करने के लिए इसका उपयोग होता है आप Laptop मैं F12 Press करते है तो Laptop मैं Flight Mode On हो जाएगा ओर Leptop मैं हम Window को Boot करने मे भी इसका उपयोग करते है।
आज आपने क्या सीखा ?
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कंप्यूटर मै Function Key की उपयोगिता इसके बारे सरल भाषा में पूरी जानकारी दी और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Usefull article
ReplyDelete