How Creating a Podcast

  The Complete Beginner’s Guide to Creating a Podcast Podcasts are a powerful way to share your ideas, stories, and expertise with the world. Whether you’re starting a podcast for fun, education, or business, this guide will help you start your own podcast—step by step! Step 1: Choose a Topic and Target Audience Before you record anything, ask yourself: What do I want to talk about? Who is my ideal listener? Why should people listen to my podcast?   Tip: Pick a topic you’re passionate about. It could be anything—books, movies, mental health, motivation, interviews, comedy, or even education. Step 2: Plan Your Podcast Now plan out the details: Podcast Name: Choose a catchy, clear name. Description: Write a short summary about your podcast. Episode Format: Will it be solo, co-hosted, or interview-style? Length: Most podcasts are 15 to 60 minutes. Frequency: Will you release episodes weekly, bi-...

कंप्यूटर मै Function Key F1 से F12 की उपयोगिता

कंप्यूटर  मै Function Key  F1 से F12 की  उपयोगिता 

आज हम  बहुत ही  महत्वपूर्ण Topic Function Keys के बारे मै बात करेगे हम सभी जानते है की कंप्यूटर पर Fast Work करने के लिए हम Shortcuts का प्रयोग करते है और हमारे काम को आसान बनाते है function Keys भी हमारे काम को आसान  speedy और smooth बनाती है  

F1 Key 

इसका उपयोग हम किसी भी Software Program की Help  लेने के लिए कर सकते है जैसे की Ms-Office, DTP.And so on के बारे Help चाहिए तो हम वह page खोलकर F1 Key दबाकर Help ले सकते है 

F2 Key 

  किसी भी फाइल का नाम Modified करना या  किसी Folder का नाम चेंज करना होता है तो उसके लिए सबसे पहले हम उस फाइल पर proper click on करते है और F2 Button पर क्लिक कर देंगे तो हम direct ही हम उस फाइल या फोल्डर  का नाम आसानी से बदल सकते है

F3 Key

इस Fuction Key को Press करते ही हमारे सामने Search Box ओपन हो जाता है जिससे हम कम्प्यूटर में किसी भी तरह की फ़ाइल या फोल्डर को Search कर सकते है ये हमारे लिए बहुत ही उपयोगी  है

F4 Key

इस Fuction Key का उपयोग Alt के साथ Use करते है अगर कोई भी Software Open है तो उसको बंद करने के लिए Alt+ F4 दबायेंगे तो वह बंद हो जाएगा इस के अलावा  जब हम इसे Computing Device पर Alt +F4 दबाएँगे तो Shutdown का आप्शन खुल जाता है जिसकी सहायता से हम कंप्यूटर को Fast Shutdown कर सकते है 

F5 Key

अगर हम कम्प्यूटर में Internet  चला रहे है और Browser खुला  हो उसका Page Error हो जाता है उसको पुन: Reload के लिए Refresh  करते है F5 Key से  कम्प्यूटर को भी Refresh करने के लिए भी इसका प्रयोग करते है  ओर साथ मैं Power Point  मैं F5 प्रेस करने पर slide show किया जा सकता है।


F6 Key

किसी ब्राउज़र पर जाकर F6 Key Press  करे तो ये direct ही URL वाले Address पर चला जाता है और Direct URL Change कर सकते है  Ms -Word  मैं कई सारे Document Open  है तो  एक एक करके सभी Document Check  कर सकते है इसके लिए Crtl +Shift+F6  Press करना पड़ता है।

F7 Key

इसकी सहायत  लैपटॉप मैं F7 को प्रेस करके लैपटॉप Volume  बड़ा सकते है और वेसे इसका उपयोग  Ms word मैं होता है फ़ाइल मैं Spelling check करना है तो इसका Use कर सकते हो।

F8 Key

Ms-Word  मैं इसका उपयोग आप text को select करने के लिए किया जाता है और साथ मैं इसको PC मैं  Booting Problem होने पर Safe Mode  ओपन करने के लिए किया जाता है 

F9 Key 

Microsoft Outlook मैं इसका उपयोग ईमेल Send ओर Received करने  के लिए होता है। ओर कुछ  लैपटॉप मैं Brightness को भी कम ज्यादा  कर सकते है इसका उपयोग alt ओर Shift के साथ किया जाता है।

F10 Key 

इसका उपयोग Ms-Word  मैं किया जाता है  Shift+F10 Press  करेगे तो आपको Shortcut दिखाई देगे  

F11 Key

 इसका उपयोग किसी भी Software के Full Screen  में करने के लिए किया जाता है 

F12 Key

MS-Word  मैं Document  को Save करने के लिए इसका उपयोग होता है आप Laptop मैं  F12 Press  करते है तो Laptop मैं Flight Mode On  हो जाएगा ओर  Leptop  मैं हम Window को Boot करने मे भी इसका उपयोग करते है।


आज आपने क्या सीखा  ?

मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कंप्यूटर  मै Function Key की  उपयोगिता   इसके बारे सरल  भाषा में पूरी जानकारी दी और में पूर्ण रूप आशा करता हूँ आप लोगों को ये बहुत अच्छे ढंग से समझ आ गया होगा। 

 

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

Generations of Computer