ग्राफिक्स कार्ड क्या है क्या हैं कैसे काम करता है पूरी जानकारी ?
- Get link
- X
- Other Apps
ग्राफिक्स कार्ड क्या है क्या हैं कैसे काम करता है पूरी जानकारी ?
आज हम बात करेगे ग्राफिक्स कार्ड क्या है । इसका उपयोग कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड की जानकारी । हमारे कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड के जो ड्राईवर है वो इन्स्टाल है की नही है ओर अगर पहले से ही ड्राईवर इन्स्टाल है तो वो अपडेट है की नही है । ये सभी टॉपिक की जानकारी प्राप्त करेंगे ।
ग्राफिक्स कार्ड किसे कहते है ।
Graphics Card को हम GPU ( Graphics Processing Unit) के नाम से भी जानते है ये हमारे Computer में उपलब्ध एक Hardware होता है जैसे की Motherboard,Processor आदी ग्राफिक्स कार्ड हमारे कम्प्युटर ओर लैपटाप मे जो भी ग्राफिक्स डिस्प्ले होती है वो ठीक तरह से पूरी क्लियर दिखाई दे इसलिए ग्राफिक्स कार्ड होना जरूरी है । कम्प्युटर या लैपटाप के लिए जो भी मार्केट मे बड़ी बड़ी गेम आ रही है इन सभी गेम को चलाने के लिए आप को ग्राफिक्स कार्ड की आवशयकता होती है ।
कम्प्युटर मे ग्राफिक्स कार्ड उसका नाम क्या है ओर वो कोन सी कंपनी का है वो केसे मालुम करे ।
स्टेप 1 सबसे पहले My Computer पे Right क्लिक कीजये ओर Properties पर क्लिक कर दे ।
नीचे दिया गया स्क्रीन शॉट जरूर देखे ।
स्टेप 2 स्क्रीन शॉट मे से आप लोगो को Device Manager को सिलैक्ट करना है ।
स्टेप 3 Device Manager का जो विंडो है वो खुल जाएगा उसमे Display Adapter पे क्लिक करना है । स्क्रीन शॉट दूसरा नंबर पे जो नाम है वो ग्राफिक्स कार्ड का नाम है ।
अब आप जान गए है की ग्राफिक्स कार्ड कहा है ओर इस का नाम क्या है ।
ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग क्या है ।
ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादा उपयोग गेम खेलने और कंप्यूटर की ग्राफिक्स गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए किया जाता है । बड़े बड़े गेम थ्रीडी गेम मूवीज थ्रीडी मूवीज आदि सभी के प्रयोग मै भी ग्राफिक्स कार्ड का ज्यादा उपयोग होता है ग्राफिक्स इफैक्ट 3D इफैक्ट ऐसे कई Features को चलाने के लिए हम ग्राफिक्स कार्ड का उपयोग करते है ।
**आप को मेरी पोस्ट कैसी लगी अपनी राय जरूर दे**
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
Useful information, it helped a lot.
ReplyDelete