बेस्ट लैपटॉप कौनसा रहेगा ?


                         

बेस्ट लैपटॉप कौनसा रहेगा ?

बेस्ट लैपटॉप कौनसा रहेगा ?

लैपटॉप आज की बहुत बड़ी आवश्कता है सभी के पास  एक लैपटॉप होना बेहद जरूरी है। बाजार में ढेरों लैपटॉप्स हैं, लेकिन  कौन-सा लैपटॉप ज्यादा बेहतर है यह जानना बहुत जरुरी है कुछ मॉडल वर्तमान मै काफी पॉपुलर हैं...

लैपटॉप खरीदते वक्त हमे कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है 

1. लंबी बैटरी लाइफ
लैपटॉप की बैटरी लाइफ अच्छी होनी चाहिए। ऑनलाइन क्लासेस हों या कॉलेज प्रॉजेक्ट्स, पढ़ाई अच्छे से चलती रहे इसके लिए वही लैपटॉप लें, जिसकी बैटरी लाइफ कम से कम 9 घंटे हो।

2. अच्छी परफॉरमेंस
 लैपटॉप परफॉरमेंस ही के आधार पर ही उसका चयन किया जाना चाहिए  इसलिए जब भी नया लैपटॉप खरीदने की सोचें तो उसके प्रोसेसर के साथ साथ रैम का भी ध्यान रखें। कम से कम 8GB रैम तो होनी ही होनी चाहिए। इसके साथ ही 256GB की SSD से कम पर सौदा मत कीजिएगा।

3. पोर्टेबल 
लैपटॉप पोर्टेबल होना चाहिए लैपटॉप चुनने से पहले ये जरूर ध्यान दें कि लैपटॉप का वजन डेढ़ किलो से ज्यादा ना हो और स्क्रीन का साइज भी कम से कम 13 से 15 इंच हो।

कुछ लैपटॉप सजेशन...

1. Mi नोटबुक हॉरिजन (कीमत: Check here )
शाओमी  कंपनी ने भारतीय बाजार में भी अपना लैपटॉप भी लॉन्च कर दिया। MI नोटबुक होरिजन काफी अच्छा ऑप्शन है।  ये प्रीमियम लैपटॉप की तरह दिखता है और प्रीमियम लैपटॉप जैसे फीचर्स के साथ भी आता है। ये लैपटॉप इंटेल कोर i7 प्रोसेसर, 512GB SSD और 8GB रैम के साथ आता है, 

Mi नोटबुक हॉरिजन का स्पेसिफिकेशन

  • 14-इंच FHD (1920 x 1080) एंटीग्लेयर डिस्प्ले
  • ऑलमोस्ट बेजल-लेस और मैकबुक जैसा डिजाइन (91% स्क्रीन)
  • 10th जनरेशन इंटेल कोर i7 प्रोसेसर
  • 8GB रैम + 512GB SSD स्टोरेज
  • 10 घंटे बैटरी बैकअप

2. LG ग्राम 14Z90N (कीमत: Check here)
आप एक ऐसे लैपटॉप की सोच रहे  जो बढ़िया बैटरी लाइफ दे, तो LG ग्राम 14Z90N एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। LG ग्राम की सबसे बड़ी खूबी इसकी लॉन्ग  बैटरी लाइफ है, जो एक सिंगल चार्ज पर 23 घंटे की बैटरी लाइफ देती है। बैटरी के अलावा ये परफॉरमेंस भी अच्छी देता है। इसमें 10th जनरेशन कोर i5 प्रोसेसर और 8GB रैम दी है। स्टोरेज के लिए 256GB की SSD भी मिलेगी। कुल मिलाकर LG ग्राम काफी बढ़िया ऑप्शन है।

LG ग्राम 14Z90N के स्पेसिफिकेशन

  • 14-इंच FHD (1920 x 1080) डिस्प्ले
  • 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर
  • 8GB रैम + 256GB SSD स्टोरेज
  • 23 घंटे बैटरी लाइफ, 72Wh बैटरी

3. आसुस वीवोबुक 14 (कीमत: ( Check here)
आसुस वीवोबुक 14 एक अच्छा ऑप्शन है। 45,000 रुपए के बजट में इसमें 10th जनरेशन कोर i5 प्रोसेसर और 8GB रैम मिलेगा। लैपटॉप में 14-इंच की फुल HD स्क्रीन भी दी है। बैटरी के परफॉरमेंस जरूर थोड़ा कम है, ये सिर्फ 1.3 किलो का है।

आसुस वीवोबुक 14 का स्पेसिफिकेशन

  • 14-इंच FHD (1920 x 1080) एंटीग्लेयर डिस्प्ले
  • 10th जनरेशन इंटेल कोर i5 प्रोसेसर
  • 8GB रैम + 512GB NVMe SSD स्टोरेज
  • 1.3 किलोग्राम
  • डेल 'XPS 13 टू-इन-वन' टैबलेट कम लैपटॉप लॉन्च:13 इंच 3K डिस्प्ले में 11MP रियर और 5MP वेबकैम शामिल; 12th जनरेशन प्रोसेसर मिलेगा

  • डेल टेक्नोलॉजी ने नए 'xps 13 टू-इन-वन' टैबलेट कम लैपटॉप को लॉन्च कर दिया है। 2 वेरिएंट में अवेलेबल लैपटॉप की शुरुआती कीमत 1,57,980 रुपए है। i-5 और i-7 वेरिएंट में 16GB RAM मिलेगी। लेकिन इंटरनल मेमोरी और कीमत डिफरेंट है। टैबलेट में सिम कार्ड भी लगा सकेंगे।



**आप को मेरी पोस्‍ट कैसी लगी अपनी राय जरूर दे** 




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is Digital Marketing?

कंप्यूटर का विकास क्रम क्या है | परिचय एवं विकास क्रम

Generations of Computer